मुंबई (एजेंसी/वार्ता): घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट के साथ ही आयातकों एवं बैंकरों की लिवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 14 पैसे लुढ़ककर 82.84 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। इसी तरह पिछले कारोबारी दिवस रुपया आठ पैसे गिरकर 82.70 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
कारोबार की शुरुआत में छह पैसे फिसलकर 82.76 रुपये प्रति डॉलर पर खुला रुपया सत्र के दौरान लिवाली के दबाव में 82.84 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया और इसी स्तर पर बंद भी हुआ। हालांकि बिकवाली की बदौलत यह 82.66 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। उल्लेखनीय है कि स्थानीय स्तर पर दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट पर रहे।
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े; दिल्ली में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में संस्कृतियों का मेला