भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ (आईआरएफयू) देश में खेल की लोकप्रियता बढ़ाने के उद्देश्य पर काम करते हुए फ्रेंचाइजी आधारित रग्बी प्रीमियर लीग (आरपीएल) लांच करने के लिए तैयार है। लीग में भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर की भी कुछ सर्वश्रेष्ठ रग्बी प्रतिभायें हिस्सा लेंगी। यह लीग इस साल सितंबर में खेल के ‘सेवंस’ प्रारूप में खेली जायेगी जिसके शुरूआती चरण में छह टीम हिस्सा लेंगी।
आईआरएफयू के अध्यक्ष ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ”यह भारत के लिए और भारतीय रग्बी के लिए ऐतिहासिक पल है। रग्बी दुनिया भर के बड़े खेलों में से एक है और भारत पिछले कुछ वर्षों से इस खेल में लगातार प्रगति कर रहा है।’’ उन्होंने कहा, ”इससे हमारा विश्वास मजबूत हुआ कि अब हमारे लिए भारत में एक पेशेवर लीग शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ने का सही समय है।
हमें भरोसा है कि आरपीएल भारतीय रग्बी के लिए ‘गेम चेंजर’ साबित होगी और हमारे खिलाड़ियों को दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने और अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करेगी।’’
– एजेंसी