पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में गुस्सा और डर का माहौल है। इसी बीच पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ काम करने को लेकर फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की अभिनेत्री रिद्धि डोगरा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। फवाद खान लीड रोल में हैं, जबकि रिद्धि के अलावा वाणी कपूर भी फिल्म में हैं। 22 अप्रैल की घटना के तुरंत बाद ही फिल्म की रिलीज रोक दी गई थी।
ट्रोलिंग पर क्या बोलीं रिद्धि?
जब रिद्धि ने ‘अबीर गुलाल’ साइन किया था, तब भारत सरकार ने शूटिंग की इजाजत दी थी।
हमले के दो दिन बाद रिद्धि ने आतंकी घटना की कड़ी आलोचना भी की, फिर भी ट्रोलिंग जारी है।
जवाब में उन्होंने कहा:
“अब समय आ गया है कि अच्छे मुसलमान आगे आएं, इन दरिंदों को नकारें और समाज से बाहर करें।”
सरकार की तारीफ़ और अपील
रिद्धि ने सोशल प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा:
“उनसे नाता तोड़ें जो चुप रहते हैं या गुपचुप संबंध रखते हैं। आतंक हमेशा एक ही जगह से पनपता है। कश्मीर फल-फूल रहा था, सरकार ने बहुत कुछ किया। मानवता के नाम पर दरिंदों के साथ उदारता बंद करनी होगी। भारत के लिए खड़े हों।”
यह भी पढ़ें:
संतरे के साथ भूलकर भी न खाएं ये 7 चीजें, वरना सेहत को होगा बड़ा नुकसान