मजेदार जोक्स: रूबी आते ही लड़के से गले लग गयी

रूबी आते ही लड़के से गले लग गयी

रूबी – आज बड़ा प्यार आ रहा है

लड़की – जानू आज प्रोमिस डे है ना

रूबी– तो क्या करें जानू

रूबी– तुम मुझसे कोई प्रॉमिस करो ना

लड़का – अच्छा देखो वो सामने
रेड कलर की कार खड़ी है ना

रूबी– हाँ हाँ जानू…मुझे वो दोगे क्या

लड़का – नहीं उसी कलर की लिपस्टिक दिलाऊंगा
ये मेरा वादा है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक बहुत सुंदर लड़की बस में बैठी थी

बगल में बैठा लड़का उसे घूर रहा था

लड़की ने पर्स से एक समोसा निकाला
और समोसे के अंदर का मसाला खाने लगी

लड़का – आप मसाला ही क्यों खा रही हैं
पूरा समोसा खा लो

लड़की – नहीं मुझे डॉक्टर ने
बाहर की चीजें खाने से मना किया है

लड़का बेहोश..😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़का गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था

तभी आंटी बाहर आयी

आंटी – क्यों खड़े हो ?

लड़का – ऐसे ही

आंटी – बेटा यही उम्र है
थोड़ा पढो लिखो कैरियर सेट कर लो

लड़का – आपकी लड़की तो मेरे से सेट हो नहीं रही
कैरियर क्या खाक सेट करूँगा😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रामु शाम को दबे पाँव घर में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *