मजेदार जोक्स: रूबी ने पति से पूछा

रूबी ने पति से पूछा : ” ए जी! राष्ट्रपति शासन का मतलब क्या होता है ?

पति ने रूबी को बताया : ” राष्ट्रपति शासन मतलब पूरे राष्ट्र में सिर्फ पति का शासन। “

” यानी किसी भी पत्नी द्वारा अपने पति से…

” कहाँ गए थे ? ”

” किसके साथ गए थे ? ”

” किसका फोन था ? ”

” बाहर क्या काम था ? ”

” ये गंध कैसी आ रही है ? ”

” सब्जी क्या बनाऊँ ? ”

” ऐंसे फालतू प्रश्न नहीं पूछे जा सकते। पति जो कहे सिर्फ वही सुनना होगा। “” ये होता है राष्ट्रपति शासन…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

शाम को पति के घर आते ही रूबी ने किच-किच शुरू कर दी।
परेशान पति : अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं,
पहले फ्रेश तो होने दो।
रूबी : मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बताओ संसार का सबसे पुराना जीव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *