मजेदार जोक्स: रोहित कॉकरोच को मार रहा था

रोहित कॉकरोच को मार रहा था
मरने से पहले कॉकरोच ने आदमी से आखिरी बार बोला- मार दे मुझे डरपोक कहीं के…
तू मुझसे इसलिए चिढ़ता है क्योंकि तेरी बीवी मुझसे डरती है और तुझसे नहीं…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रोहित- कहां गायब थी 6 घंटे से?
गर्लफ्रेंड- मॉल गई थी शॉपिंग करने।
रोहित- अच्छा क्या-क्या लिया?
गर्लफ्रेंड- बेबी, एक हेयर बैंड और 50 सेल्फी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रोहित ने कंडक्टर से पूछा- आप कितने घंटे बस में रहते हो?
कंडक्टर- जी 24 घंटे।
रोहित- वो कैसे?
कंडक्टर- देखिये, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रोहित- आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी- गिर गई थी लग गई….
रोहित- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी ?
पत्नी- तकिए पर गिर गई थी.
और आंख लग गई थी.
पत्नी के ड्रामे को देखकर रोहित मन ही मन हंसने लगा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रोहित Facebook पर उलझा हुआ था, पत्नी रोमांटिक मूड में थी!
पत्नी- I LOVE YOU
रोहित- hmmm.. कोई नई बात हो तो बताओ
पत्नी- मै मां बनने वाली हूं
रोहित- अच्छा.. और कोई नई बात
पत्नी (चिढ़कर)- बच्चे के बाप तुम नहीं हो.!
रोहित के उड़ गए होश😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

महिला (डॉक्टर से)- मेरे होठों पर इंफेक्शन हो गया है.

डॉक्टर- एक दिन में kiss कितनी बार करती हो?

महिला- साल में एक बार.

डॉक्टर- अरे बावली इंफेक्शन नहीं जंग लग गया है.😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बस इरादे बुलंद होने चाहिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *