ICC रैंकिंग में रोहित शर्मा का जलवा – नंबर 3 पर पहुंचकर विराट कोहली को पछाड़ा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन कर भारत को चैंपियन बनाया था, और अब उन्हें इसका इनाम ICC वनडे रैंकिंग में भी मिल गया है. रोहित ने न सिर्फ विराट कोहली को पीछे छोड़ा, बल्कि हेनरिक क्लासेन को भी पछाड़ते हुए वनडे रैंकिंग में नंबर 3 का स्थान हासिल कर लिया.

ICC वनडे रैंकिंग – टॉप 5 में बड़ा फेरबदल!
ताजा रैंकिंग में रोहित शर्मा 756 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, शुभमन गिल 784 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर बरकरार हैं. पाकिस्तान के बाबर आजम 770 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. विराट कोहली को फाइनल में फ्लॉप रहने का नुकसान हुआ और वो एक स्थान लुढ़ककर नंबर 5 पर पहुंच गए.

फाइनल में रोहित का जलवा – खेली दमदार पारी
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दबाव भरे मुकाबले में 76 रनों की अहम पारी खेली थी. 86 गेंदों में 3 छक्के और 7 चौके जड़कर उन्होंने भारत की जीत की नींव रखी. भारत ने 253 रनों का लक्ष्य 49 ओवर में हासिल कर लिया था. भले ही पूरे टूर्नामेंट में रोहित का बल्ला ज्यादा नहीं चला, लेकिन फाइनल में उनकी पारी ने टीम को चैंपियन बना दिया.

BCCI कॉन्ट्रैक्ट में रोहित की पोजीशन क्या होगी?
अब रोहित शर्मा की नजरें BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर हैं. चूंकि रोहित ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, इसलिए उनका ग्रेड A+ से नीचे आना लगभग तय माना जा रहा है. फिलहाल उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं, लेकिन अगर वो ग्रेड A में आते हैं तो उनकी सैलरी 5 करोड़ रुपये हो जाएगी.

वनडे रैंकिंग में भारतीय गेंदबाजों का जलवा!
वरुण चक्रवर्ती की बड़ी छलांग
वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी की और अब इसका असर ICC वनडे रैंकिंग में भी दिखा. उन्होंने 16 खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए 80वें स्थान पर जगह बना ली है. इससे पहले वह 96वें स्थान पर थे. वरुण ने चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ 3 मैचों में 9 विकेट लिए थे.

कुलदीप यादव भी टॉप 3 में पहुंचे!
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने भी वनडे रैंकिंग में जबरदस्त प्रदर्शन किया. वह 3 खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए सीधे नंबर 3 पर पहुंच गए. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने 2 बेशकीमती विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

मिचेल सैंटनर की टॉप 2 में एंट्री
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और वनडे रैंकिंग में दूसरी पोजिशन हासिल कर ली. उन्होंने 6 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम पाया. हालांकि, नंबर 1 पोजिशन पर श्रीलंका के महीश तीक्षणा का कब्जा अभी भी बरकरार है.

नए साल में नई रैंकिंग – टीम इंडिया के लिए शानदार शुरुआत!
रोहित शर्मा की शानदार वापसी, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव का कमाल – भारतीय क्रिकेट के लिए यह साल बेहद खास साबित हो सकता है. अब देखना होगा कि आने वाले महीनों में ये खिलाड़ी अपनी रैंकिंग को और बेहतर बना पाते हैं या नहीं!

यह भी पढ़ें:

इडली-सांभर भी बन सकता है कैंसर का कारण? नई जांच में हुआ बड़ा खुलासा