मजेदार जोक्स: रोहन अपने पाप स्वीकार करने गया

रोहन अपने पाप स्वीकार करने गया और उसने पादरी से कहा ‚”मेरा एक औरत से संबंध हुआ था ‚ लगभग”।

पादरी ने कहा ‚” ‘लगभग’ से तुम्हारा क्या मतलब है?”

रोहन ने कहा ‚”असल में हमने कपड़े उतार दिए थे और एक दूसरे को सहलाया भी। मगर उसके बाद मैं रूक गया।”

पादरी ने जवाब दिया ‚”एक दूसरे को सहलाना भी अंदर डालने के बराबर ही है। अब तुम उस औरत के पास मत जाना। अब पांच बार मरियम की प्रार्थना करो और 50 रू . दान पेटी में डालो।”

रोहन वहां से हटा और जाकर प्रार्थना की फिर वो दान पेटी के पास पहुंचा। वह कुछ पल रूका और जाने लगा। पादरी जो सब कुछ देख रहा था ‚ तुरंत उसके पास दौड़ कर आया और बोला‚ “मैं देख रहा था। तुमने कोई पैसे पेटी में नहीं डाले हैं!”

रोहन ने जवाब दिया ‚”असल में फादर मैंने नोट को पेटी पर सहलाया था और आपने कहा था न कि सहलाना भी अंदर डालने के बराबर ही है।”😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रोहन ने अपने डॉक्टर को बताया कि अब वह घर में वो सब काम नहीं कर पाता जो वो पहले किया करता था। जब सभी परीक्षण पूरे हो गए तो वो बोला‚ ” डॉक्टर‚ मैं सह सकता हूं। आप मुझे सरल भाषा में बताइए कि बात क्या है?”

“सरल भाषा में कहा जाए”‚ डॉक्टर ने जवाब दिया‚ “तो तुम केवल आलसी हो।”

“ठीक है”‚ रोहन ने कहा‚ “अब मुझे कोई डॉक्टरी नाम बताइए जो मैं अपनी बीवी को बता सकूं।”😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: गांव के गवर्मेंट स्कूल में मास्टरनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *