मजेदार जोक्स: रोहन ने घर का दरवाजा निकाला

रोहन ने घर का दरवाजा निकाला और कंधे पे रख के बाजार में गया…

एक आदमी ने पूछा -ओ भाई, क्या दरवाजा बेचना है ?

रोहन -नहीं,… ताला खुलवाना है…

चाबी गुम हो गयी है…

आदमी-अगर घर में चोर घुस जाएगा तो…??

रोहन -अरे बेवकूफ… !

वो अंदर कैसे जायेगा… दरवाजा तो मेरे पास है…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रोहन दौड़ा-दौड़ा डॉक्टर के क्लिनिक में पहुंचा और घबराए स्वर में बोला-

डॉक्टर साहब ! डॉक्टर साहब ! प्लीज मेरी जान बचा लीजिए !

डॉक्टर- क्या हुआ ?

रोहन- मेरे मुंह में छिपकली घुस गई है !

डॉक्टर हैरान होकर बोला- क्या ?

जब छिपकली तुम्हारे मुंह में घुस रही थी तब तुमने मुंह बंद क्यों नहीं किया ?

रोहन- गलती हो गई हुज़ूर

दरअसल मैंने सोचा कि पहले जो कॉकरोच मेरे मुंह में घुसा था ,उसे पकड़कर वह वापस आ जाएगी !!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पंचायत चुनाव लड़ रही महिला से रिपोर्टर ने पूछा- आपको चुनाव लड़ने का ख्याल कैसे आया?

महिला- देखिए जब भी मैं अपने पति से लड़ती हूं तो जीत मेरी ही होती है…!!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक लड़की दिवाली की शॉपिंग करने गयी

लड़की-भैया अच्छा सा हार दिखाना

दुकानदार-ये लीजिये एकदम नया ब्रांड है

लड़की-नहीं कोई अंगूठी दिखाओ

दुकानदार-मैडम आप एक हफ्ते से रोज ऐसे ही सब कुछ देख कर चली जाती हो

कुछ लेती क्यों नहीं ?

लड़की-भैया मैं तो रोज कुछ ना कुछ लेके जाती हूं आप ध्यान ही नहीं देते…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

नेपाली लड़की लिपस्टिक लगा के ये shaam singh का मोबाइल कहां से मिलेगा?

दुकानदार-पता नहीं मैडम

लड़की-अरे टीवी पर तो तुम्हारी दुकान पे ही देखा था

दुकानदार-मैडम वो SAMSUNG है

shaam singh नहीं

लड़की-हां वही😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बताओ कविता और निबंध में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *