मजेदार जोक्स: रोहन अपने ससुराल में गुरुजी का

रोहन अपने ससुराल में गुरुजी का
प्रवचन सुनने गया!
गुरुजी बोले, “जो-जो स्वर्ग जाना चाहता
है, वह अपना हाथ ऊपर करें!
रोहन की बीवी और सास ने हाथ
ऊपर उठाया !
गुरूजी ने पप्पु जी से पूछा, ‘क्या तुम
स्वर्ग नहीं जाना चाहते?”
रोहन , गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो
यही पर स्वर्ग हो जायेगा…
गुरूजी अपने चेलों से बोले “इस ज्ञानी
पुरूष को अपनी टीम में शामिल करो।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अंकल – बेटा क्या करते हो?
रोहन – अंकल मैं ‘बाबू’ हूँ
अंकल – वाह, तुम क्लर्क हो ?
रोहन – नहीं अंकल मैं ‘बाबू’ हूँ
अंकल – अबे तू है क्या?
रोहन – अरे अंकल, मैं ‘बाबू’ हूँ आपकी बेटी का,
आपकी बेटी मुझे हमेशा कहती है – ‘मेरा बाबू’
अंकल बेहोश😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पठान की बीवी ड्राइवर के साथ भाग गयी
सिंधी – अब क्या करोगे?
पठान – करना क्या है अब गाड़ी खुद चलाऊंगा…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *