मजेदार जोक्स: रिया बड़ा मेकअप करके

रिया बड़ा मेकअप करके ऑफिस आई,

सारे ऑफिस के लोग उसे ही देख रहे थे,

रिया-मैं कैसी दिख रही हूं ?

बॉस-क्या बात है आज तो बहुत सुन्दर लग रही हो?

रिया-ज्यादा मक्खन लगाने की जरुरत नहीं है

बाहर जाके ब्यूटी पार्लर वाले का बिल भर आओ।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लंबी हाइट वाली खूबसूरत रिया को देख पप्पू रोमांटिक अंदाज में बोला…

पप्पू-मेरे अंगने में तेरा ही काम है,

रिया-इडियट

पप्पू-जिसकी बीवी लंबी, उसका भी बड़ा नाम है

दिवाली पर घर के जाले साफ करा लो

झाड़ु का क्या काम है।

फिर पप्पू की जमकर कुटाई हुई।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

जब दिवाली के मौके पर रिया ने पति से गिफ्ट मांगा…

रिया-ए जी, पिछले साल दिवाली के मौके पर आपने लोहे की फोल्डिंग खाट गिफ्ट में दी थी

इस साल क्या दे रहे हैं

पति-मन ही मन बोला… फोल्डिंग खाट में करेंट😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक मोबाईल रिचार्ज की शॉप में एक बोर्ड लगा था जिसमें ये मेसेज लिखा हुआ था…

अपनी पत्नी के फोन का बैलेंस और नेट पैक कभी खत्म न होने दें…क्योंकि

खाली दिमाग शैतान का घर होता है।

सभी पतियों के हित में जारी।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बेटा अगले जन्म में आप क्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *