बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता बीते साढ़े तीन दशकों से सिनेमा की दुनिया में छाई हुई हैं। 200 से ज्यादा फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू बिखेर चुकीं रितुपर्णा ने हाल ही में फ्रांस के साथ कोलैबोरेशन में बनी शॉर्ट फिल्म “Distances” में काम किया है, जो उनके दिल के बेहद करीब है।
दिल्ली फिल्म फेस्टिवल में हुआ धमाकेदार स्वागत!
हाल ही में दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल आई व्यू फिल्म फेस्टिवल में उनकी इस शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग हुई, जहां इसे जबरदस्त सराहना मिली।
टीवी9 हिंदी डिजिटल को दिए इंटरव्यू में रितुपर्णा ने कहा,
“हमने शॉर्ट फिल्म के बारे में ज्यादा नहीं सोचा था, लेकिन यह एक शानदार कोलैबोरेशन रहा। इस फिल्म के जरिए दर्शकों को देखने को मिलेगा कि हमने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कैसे काम किया।”
बंगाली सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर ने बनाई ‘Distances’
इस फिल्म को मशहूर बंगाली डायरेक्टर अशोक विश्वानाथन ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने इस फिल्म की कहानी भी लिखी है।
चार फिल्मों की स्क्रीनिंग से रितुपर्णा का जलवा!
इंटरनेशनल फेस्टिवल में रितुपर्णा की कुल चार फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें ‘Distances’ के अलावा ‘अजोग्यो’, ‘Praktan’ और ‘पुरातन’ शामिल हैं।
‘अजोग्यो’ (2023) – रोमांटिक फिल्म, डायरेक्टर कौशिक गांगुली।
‘Praktan’ (2016) – ट्रेन यात्रा पर आधारित रोमांटिक ड्रामा, डायरेक्टर शिबोप्रसाद मुखर्जी और नंदिता रॉय।
‘पुरातन’ (2024) – मां-बेटी के रिश्ते की कहानी, जिसमें शर्मिला टैगोर 14 साल बाद बंगाली सिनेमा में कमबैक कर रही हैं!
‘पुरातन’ से लौट रहीं शर्मिला टैगोर!
रितुपर्णा न सिर्फ ‘पुरातन’ की लीड एक्ट्रेस हैं, बल्कि इसकी प्रोड्यूसर भी हैं। यह फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज हो रही है।
फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसमें बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर भी नजर आएंगी, जो 14 साल बाद बंगाली सिनेमा में वापसी कर रही हैं!
रितुपर्णा ने कहा,
“यह फिल्म एक मां और बेटी के खूबसूरत रिश्ते को दिखाती है। हम इसे हिंदी में भी डब करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें।”
रितुपर्णा की फिल्मों को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज!
इंटरनेशनल आई व्यू फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्मों को देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं और उनकी परफॉर्मेंस को सराहा।
यह भी पढ़ें:
सिर्फ खानपान नहीं, ये छिपे कारण भी तेजी से बढ़ा रहे हैं मोटापा