इंटरनेशनल आई व्यू फिल्म फेस्टिवल में मशहूर बंगाली एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता की तीन फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई— ‘अजोग्यो’, ‘Praktan’ और ‘पुरातन’। इन तीनों फिल्मों को काफी सराहा गया, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा ‘पुरातन’ को मिल रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह है हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर की वापसी।
शर्मिला टैगोर पूरे 14 सालों के बाद किसी बंगाली फिल्म में नजर आने वाली हैं। इससे पहले उन्होंने आखिरी बार साल 2009 में ‘अंतहीन’ में काम किया था।
मां-बेटी के रिश्ते पर आधारित है ‘पुरातन’
रितुपर्णा सेनगुप्ता इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं और उन्होंने इसमें मुख्य भूमिका भी निभाई है। उन्होंने फिल्म के बारे में कहा,
“‘पुरातन’ एक खूबसूरत कहानी है, जो मां और बेटी के रिश्ते पर आधारित है। यह फिल्म इमोशनल भी है और हर दर्शक इससे जुड़ाव महसूस करेगा।”
हर भाषा के दर्शकों तक पहुंचेगी ‘पुरातन’
रितुपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि यह फिल्म केवल बंगाली सिनेमा तक सीमित नहीं रहेगी। इसे हिंदी में भी डब किया जाएगा और सबटाइटल्स के जरिए अन्य भाषाओं के दर्शकों तक भी पहुंचाया जाएगा।
“फिल्म की कोई सीमा नहीं होती और न ही किसी भाषा की जरूरत। हमारी कोशिश है कि यह फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे।”
बंगाली न्यू ईयर पर रिलीज होगी फिल्म
रितुपर्णा ने बताया कि वह ‘पुरातन’ को 11 अप्रैल को बंगाली न्यू ईयर के मौके पर रिलीज करेंगी। उन्होंने फैंस से फिल्म की सफलता के लिए दुआ करने की भी अपील की।
“शर्मिला टैगोर जब इतने सालों बाद बंगाली सिनेमा में वापसी कर रही हैं, तो हमें उम्मीद है कि यह फिल्म लोगों के दिलों तक पहुंचेगी। यह ऑडियंस के लिए एक खास तोहफा है।”
दिल्ली में हुआ था ‘पुरातन’ का प्रीमियर
रितुपर्णा सेनगुप्ता की फिल्मों की स्क्रीनिंग दिल्ली में की गई, जहां उनकी फिल्मों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। उन्होंने कहा,
“दिल्ली में फिल्म दिखाने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि यहां बड़ी संख्या में सिनेमा प्रेमी हैं। यह फिल्म फेस्टिवल हमारी सफलता को दिखाता है।”
यह भी पढ़ें: