मजेदार जोक्स: ऋतू ट्रेन में एक लड़के से बोली

ऋतू ट्रेन में एक लड़के से बोली- क्या मैं यहां बैठ सकती हूं?
लड़का- हां हां, बिल्कुल, अपनी ही सीट समझो।
ऋतू- क्या मैं आपकी बोतल से थोड़ा पानी पी सकती हूं?
लड़का- हां हां, जरूर।
ऋतू- अगला स्टेशन कौन-सा है भैया?
लड़का- मेरे दिमाग में कोई जीपीएस नहीं लगा है।
ऋतू- जल्दी सीट खाली करो, मुझे नींद आ रही है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर- कल क्यों नहीं आया?
गप्पू- नहीं बताऊंगा?
टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,
गप्पू- Valentine Day पर गर्लफ्रेंड के साथ था,
टीचर- इतना छोटा होकर भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ?
गप्पू- आपकी बेटी,
टीचर बेहोश😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी ने अपने पति को अनोखे अंदाज में किया चुप
पति-पत्नी में लड़ाई हो रही थी, तभी पत्नी ने पति को यह कहकर चुप करा दिया कि
ज्यादा होशियार मत बनो,
जितना दिमाग तुम्हारे पास है, उतना तो मेरा हमेशा खराब रहता है…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: इस प्रिस्कीप्शन में आपने जो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *