Rishab Shetty की ‘कांतारा’ ऑस्कर की रेस में पहुंची , प्रोडक्शन हाउस ने भेजी दावेदारी

साल 2022 में ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म कांतारा (Kantara) ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है. बहुत कम बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई की है. अब आरआरआर (RRR) के बाद ‘कांतारा’ को भी ऑस्कर 2023 में नॉमिनेशन के लिए भेज दिया गया है.

ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए एप्लीकेशन सबमिट

इंडिया टुडे के साथ बातचीत में विजय ने कहा, ‘हमने कांतारा के लिए ऑस्कर में एप्लीकेशन सबमिट कर दी है. अभी तक नॉमिनेशन फाइनल नहीं हुई है. कांतारा एक ऐसी कहानी है जिसे लेकर हमें उम्मीद है कि इसमें दुनियाभर के लोगों को आकर्षित करने की ताकत है.

‘कांतारा’ को फ्रेंचाइजी बनाने का है प्लान

इसके साथ ही विजय ने ये भी कंफर्म किया है कि उनका कांतारा को एक फ्रेंचाइजी बनाने का प्लान है. पीटीआई न्यूज एजेंसी के अनुसार विजय ने कहा, ऋषभ अभी बाहर हैं जब वह वापस आ जाएंगे तो हम डिस्कस करेंगे कि इसका सीक्वल बनाना है या फिर प्रीक्वल. अगले कुछ महीने में हमारे कुछ आइडिया होगा.

दुनियाभर में खूब कमाई कर चुकी है ‘कांतारा’

बता दें कि ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने फिल्म कांतारा (Kantara) में लीड भूमिका निभाई है. उन्होंने इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है. शुरुआत में इस मूवी को कन्नड भाषा में रिलीज किया गया था, लेकिन फिल्म को लेकर बढ़ती पॉपुलैरिटी के बाद फिर इसे तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम जैसी भाषा में डब करके रिलीज किया गया.

‘कांतारा’ थिएटर्स के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी में स्ट्रीम हो रही है. अगर किसी वजह से आप इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं, तो अब इसे आप अपने घर पर देख सकते हैं.

यह भी पढे –

अंडे को खाने से तो बहुत से फायदे होते ही हैं साथ ही इसे स्किन पर लगाने से भी कई तरह की समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *