मजेदार जोक्स: रिंकू बाथरूम में नहा रहा था

रिंकू बाथरूम में नहा रहा था,

अचानक किसी ने कुण्डी खटकाई

जैसे ही दरवाजा खोला

रिंकू – साले तू अंदर क्यों आ गया

नौकर – अरे माफ़ करना मालिक

रिंकू – तुझे पता नहीं था क्या कि मैं नहा रहा हूँ ?

नौकर –
.
.
.
.
नहीं मालिक,,
मैंने सोचा मालकिन हैं😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राहुल गांधी कार में बैठ के कहीं जा रहा था
अचानक एक ट्रक गाड़ी के आगे आ गया

राहुल – ये ट्रक के पीछे क्या लिखा है ?

ड्राइवर – कृप्या हॉर्न दीजिये

राहुल –
.
.
.
.
कमाल करता है
साला हॉर्न तुझे दे देंगे तो हम क्या बजायेंगे
ड्राइवर बेहोश😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रिंकू बहुत ज्यादा सिगरेट और दारु पीता था,

एक रात संता जैसे ही ऑफिस से दारु पी के लौटा

बीवी – आइये स्वामी, खाना तैयार है

रिंकू – क्या बात है ?
आज कल तुम दारु पीने से नहीं रोकती मुझे

बीवी –
.
.
.
.
अरे परसों वो LIC बीमा वाला
आपके मरने के फायदे बता गया है ना इसलिए
रिंकू की सारी दारु उतर गई😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तुमने अपने पिता से कहा है कि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *