मजेदार जोक्स: रिंकू शाम को दबे पाँव घर में घुसा

रिंकू शाम को दबे पाँव घर में घुसा,

घुसते ही बीवी की आँखों पर हाथ रख दिया,

बीवी प्यार से बोली – राजू

रिंकू गुस्से में – राजू नहीं मैं हूँ

बीवी तुरंत बात पलट के बोली-
.
.
.
.
अरे सॉरी ,
वो मैं बोल रही थी कि राजू पानी लेकर आ साहब आये हैं😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक सुन्दर लड़की पढाई में कमजोर थी

हमेशा दोस्तों के साथ मस्ती करती रहती थी

टीचर – तुम्हारे गणित में इतने कम नम्बर क्यों आये ?

लड़की – आई नहीं थी ना उस दिन

टीचर – क्या तुम पेपर वाले दिन आई ही नहीं थी ?

लड़की –
.
.
.
.
नहीं , वो मेरी बगल वाली लड़की नहीं आई थी😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक लड़की स्कूटी में हवा भरवाने गयी

मिस्त्री – क्या करना है मैडम ?

लड़की – हवा टाइट कर दो

मिस्त्री – 50 रुपये लगेंगे

लड़की बालों को लहराकर बोली-
.
.
.
.
ठीक है भैया
पर पिंक कलर की हवा भरना
मिस्त्री बेहोश😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: राजू को दारू पीने की लत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *