मजेदार जोक्स: रिंकू पास के शराबखाने में बैठा

रिंकू पास के शराबखाने में बैठा शराब पिए जा रहा था। एक व्यक्ति उसके पास आया और उसने पूछा‚ “अरे‚ इतने सुहावने दिन तुम यहां बैठे शराब क्यों पी रहे हो?”

रिंकू: कुछ बातें ऐसी होती हैं जो समझायी नहीं जा सकतीं।

व्यक्ति : ऐसी भी क्या बात हो गयी?

रिंकू: असल में आज मैं अपनी गाय के पास बैठ कर दूध दुह रहा था। बाल्टी भरने ही वाली थी कि गाय ने अपनी बायीं टांग उठायी और बाल्टी में मार दी।

व्यक्ति : यह कोई बहुत बुरी बात तो नहीं है।

रिंकू: कुछ बातें ऐसी होती हैं जो समझायी नहीं जा सकतीं।

व्यक्ति : तो फिर क्या हुआ?

रिंकू : मैंने उसकी बायीं टांग पकड़ी और बायें खंबे से बांध दी।

व्यक्ति : अच्छा फिर?

रिंकू : फिर में बैठ कर दुबारा उसे दुहने लगा। जैसे ही मेरी बाल्टी भरने वाली थी कि गाय ने अपनी दायीं टांग उठायी और बाल्टी में मार दी।

व्यक्ति : फिर से?

रिंकू : कुछ बातें ऐसी होती हैं जो समझायी नहीं जा सकतीं।

व्यक्ति : अच्छा फिर तुमने क्या किया?

रिंकू : इस बार मैंने उसकी दायीं टांग पकड़ी और दायें खंबे से बांध दी।

व्यक्ति : अच्छा उसके बाद?

रिंकू : फिर से मैंने बैठकर दुहना शुरू कर दिया। फिर से जब बाल्टी भरने वाली थी कि बेवकूफ गाय ने अपनी पूंछ मार कर बाल्टी लुढ़का दी।

व्यक्ति : हूं ऊं ऊं।

रिंकू: कुछ बातें ऐसी होती हैं जो समझायी नहीं जा सकतीं।

व्यक्ति : फिर तुमने क्या किया?

रिंकू : फिर क्या। मेरे पास और रस्सी नहीं थी इसलिए मैंने अपनी बेल्ट निकाली आर उससे गाय की पूंछ को पटरे से बांध दिया। उसी समय मेरा पैण्ट नीचे सरक गया और मेरी बीवी वहां आ पहुंची। कुछ बातें ऐसी होती हैं जो समझायी नहीं जा सकतीं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रिंकू दो काली आंखों और गर्दन पर ढेर सारे निशान लिए हुए एमर्जेन्सी कक्ष में घुसा।

डॉक्टर ने पूछा कि क्या हुआ।

“असल में ऐसा हुआ”‚ रिंकू ने कहा ” मैं अपनी बीवी के साथ गोल्फ खेल रहा था कि उसकी गेंद गौशाला में चली गयी। मैं गेंद ढूंढ़ने अंदर गया और जब मैं चारों तरफ देख रहा था कि मेरा ध्यान गया‚ कि एक गाय के पिछले हिस्से में कुछ उभरा हुआ है। और सचमुच जब मैंने पूंछ उठायी मेरी बीवी की गेंद वहीं थी।”

“फिर ?” डॉक्टर ने पूछा।

“और फिर मुझसे एक गलती हो गयी। मैंने गाय की पूंछ उठायी और चिल्लाया‚ ‘यह तो तुम्हारे जैसी जान पड़ती है !’ “।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बताए एक नदी है जिसमे एक मगरच्छ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *