मजेदार जोक्स: लंबी बीमारी के बाद रिंकू की

लंबी बीमारी के बाद रिंकू की जब आंख खुली तो उसने पास खड़ी अपनी
बीवी से पूछा – मैं कहां हूं? क्या स्वर्ग में।
पत्नी ने जवाब दिया- नहीं अभी तुम नरक में ही हो।
रिंकू ने पूछा- इसका क्या सबूत है?
पत्नी ने कहा- क्या मैं सबूत के तौर पर काफी नहीं हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रिंकू (पत्नी से)- मैं तुमसे एक बात कहना चाहता हूं।
पत्नी (रिंकू से)- क्या?
रिंकू(पत्नी से)-शादी से पहले मेरे दस अफेयर थे।
पत्नी (रिंकू से)- अब जब कुंडली मिली है तो गुण तो मिलेंगे ही।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक महाशय अपने पड़ोसी के बेटे को मिट्टी के खिलौने बनाना सिखा रहे
थे।
बच्चे ने उत्सुकता से पूछा – अंकल आप हाथ से इतना अच्छा गीली
मिट्टी का गोला कैसे बना लेते है?
अंकल (बच्चे से)- बेटा नियमित प्रैक्टिस से।
बच्चा (अंकल से)- वह कैसे अंकल?
अंकल (बच्चे से)-क्या बताऊं बेटा अगर गोल रोटी नहीं बना पाता तो
तुम्हारी आंटी नहीं खाती।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आखिर औरत क्या-क्या संभाले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *