मजेदार जोक्स: रिंकू ने कंडक्टर से पूछा

रिंकू ने कंडक्टर से पूछा – आप कितने घंटे बस में रहते हो?
कंडक्टर- जी 24 घंटे.
रिंकू- वो कैसे?
कंडक्टर- देखिए, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और
बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

खूबसूरत लड़की के मुंह में थर्मामीटर रख देहाती डॉक्टर बोला…

डॉक्टर- कुछ देर तक चुपचाप रहना है…

यह देख लड़की का प्रेमी बाला…

यह कितने की चीज़ है और कहां मिलती है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिता ने पूछा- रिंकू तू फेल कैसे हो गया?

रिंकू- पापा पेपर में प्रश्न ही ऐसे आए थे जो मुझे पता नहीं थे

पिता- अच्छा…तो फिर तुमने उत्तर कैसे लिखे?

रिंकू- मैंने भी उत्तर ऐसे लिखे, जो मास्टर को पता नहीं थे।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: 15 सालों में आज पहली बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *