मजेदार जोक्स: रिंकी डॉक्टर के पास गयी और बोली

रिंकी डॉक्टर के पास गयी और बोली सुबह से चक्कर से आ रहे हैं
डॉक्टर- तुम्हारी नब्ज तो ठीक चल रही है, बिल्कुल घड़ी की तरह
रिंकी- अरे नहीं, आपने गलती से नब्ज की जगह मेरी घड़ी पर हाथ रख दिया है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

कॉलेज में रिंकी ने दाखिला लिया…
सारे लड़के-लड़कियों ने उसे चिढ़ाने के लिए बुआ कहना शुरू कर दिया।
कुछ दिनों तक तो उस बेचारी ने सहन किया।
अंत में उसने तंग आकर प्रिंसिपल से शिकायत कर दी।
रिंकी की बात सुन कर प्रिंसिपल को बड़ा क्रोध आया
वह क्लास रूम में पहुंचे और बोले, जो भी इसे बुआ कहता है वह तुरन्त खड़ा हो जाए।
एक-एक करके सारी क्लास खड़ी हो गई।
केवल पप्पू बैठा रहा तो प्रिंसिपल ने बड़ी हैरानी के साथ उस से पूछा,क्यों पप्पू तुम क्यों बैठे हो?
क्या तुम इसे बुआ नहीं कहते?
पप्पू ने ठंडी सांस भरकर कहा-सर! मैं इस क्लास का फूफा हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रिश्तेदार- बेटा खीर लोगे या हलवा?
पप्पू- क्यों घर में कटोरी एक ही है क्या?
रिश्तेदार- नहीं तो…
पप्पू- तो फिर दोनों लाइए…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बंता भईया जिसको सुनाई नहीं देता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *