मजेदार जोक्स: रिम्मी चुनाव में खड़ी हुई

रिम्मी चुनाव में खड़ी हुई।

सहेली : वाह बहन तू तो चुनाव लड़ रही है।

रिम्मी : हां और देखना मैं पक्का जीतूंगी।

सहेली अच्छा तुझे ये चुनाव लड़ने का ख्याल कहां से आया

रिम्मी : अरे जब भी मेरी अपने पति से लड़ाई होती है तो मैं ही तो जीतती हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बिल्लू : पापा भूकंप आया

पापा :अरे कहां आया

बिल्लू : हमारे घर पूरा बेड हिल गया

पापा : कितनी तीव्रता का था

बिल्लू : 5.3 का

पापा : बेटा कुछ पढ़ लिया कर अब तो भूकंप भी तेरे से ज्यादा नंबर लाने लगा है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक विदेशी लड़की भारत आई

लड़की :मुझे dongal देखना है

आदमी : कौन सी कंपनी का

लड़की :अरे तुमने dongal नहीं देखा क्या ?

दोस्त :नहीं, एयरटेल का था या आईडिया का

बंगाली :अरे बाबा dongal,,,आमिर खान का फिल्म dongal😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

वैलेंटाइन के दिन लड़का सुबह ही नहा धो के तैयार हो गया

मां : बेटा कहां जा रहा है

बेटा :अरे मां आज वैलेंटाइन डे है ना

मां : मतलब तेरी भी गर्लफ्रेंड है ??

बेटा : अरे नहीं मां मैं तो कपल्स पे लाठी चार्ज करने जा रहा हूं😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बताओ कविता और निबंध में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *