रिद्धि डोगरा एक्टिंग से पहले ये काम करती थीं , Boss की इस बात से खफा होकर छोड़ दी थी जॉब

एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा टीवी, ओटीटी और फिल्मों में एक जाना-माना नाम हैं. उन्होंने कई हिट सीरियल्स, वेब सीरीज और फिल्मों में काम किया है. इन दिनों वह अपनी वेब सीरीज ‘पिचर्स 2’ (Pitchers 2) के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि, वह एक्टिंग करने से पहले एक एडवरटाइजिंग एजेंसी में काम करती थीं.

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) ने एक इंटरव्यू में एक्टिंग शुरू करने से पहले की कहानी बयां की है. उन्होंने बताया कि, कैसे कड़ी मेहनत के बावजूद बॉस ने उनके काम में ढेर सारी गलतियां निकाल दी थीं. एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे याद है कि मेरे बॉस ने हुक्म देते हुए कहा था कि यह सही नहीं है. इतनी मेहनत के बाद भी उसे गलत बता दिया था. पहला विचार जो मेरे दिमाग में आया कि सही या गलत का न्याय करने वाला कौन होता है? क्रिएटिविटी सब्जेक्टिव होता है.

रिद्धि डोगरा का करियर

38 साल की रिद्धि डोगरा ने अपने करियर की शुरुता साल 2007 में टीवी सीरियल ‘झूमे जिया रे’ से डेब्यू किया था. इसके बाद वह ‘मर्यादा’, ‘वो अपना सा’, ‘लागी तुझसे लगन’, ‘सावित्री’ और ‘दीया और बाती हम’ जैसे टीवी सीरियल्स में नजर आईं. उन्होंने साल 2020 में सुपरहिट वेब सीरीज ‘असुर’ से ओटीटी पर डेब्यू किया था.

वह ‘द मैरिड वुमन’ और ‘पिचर्स 1’ जैसे वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं. 23 दिसंबर 2022 को ‘पिचर्स सीजन 2’ को जी5 पर रिलीज किया गया. रिद्धि सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawaan) में भी दिखाई देंगे.

यह भी पढे –

KBC 14 फिनाले का इंतज़ार है? यहां मिलेगी आपको फुल डिटेल ,डेट से मेहमानों की लिस्ट तक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *