मजेदार जोक्स: ऋचा ज्योतिषी के पास अपना भविष्य

ऋचा ज्योतिषी के पास अपना भविष्य जानने पहुंची।
ज्योतिषी : तीन माह बाद आपके पति का साया आपके सिर से उठ जाएगा।
ऋचा : लेकिन उन्हें मरे हुए चार वर्ष बीत चुके हैं।
ज्योतिषी : अच्छा, तो फिर आप पर आपके पिता की छत्रछाया नहीं रहेगी।
ऋचा : उन्हें गुजरे हुए भी कई साल बीत गए हैं।
ज्योतिषी : तब आप अपने बड़े भाई की छत्रछाया से वंचित हो जाएंगी।
ऋचा : लेकिन महाराज, मैं तो अपने मां-बाप की इकलौती संतान हूं।
ज्योतिषी : तो फिर आपका छाता जरूर खो जाएगा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंटू ने गली के कोने में कचरा फेक दिया !
थोड़ी देर बाद वो घूम फिर कर गली में आया,
तो मोहल्ले वाले आपस में लड़ रहे थे के कचरा किसने फेका ..??
.
एक आदमी ने गुस्से से कहा : “फेका होगा किसी कुत्ते के बच्चे ने !”
पिंटू साइड में जा कर बहुत हंसा और बोला :
“कचरा मैंने फेका और नाम कुत्ते के बच्चे का लग गया !”😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

दो पुराने दोस्त बड़े लंबे अरसे के बाद मिले.
एक दूसरे का हालचाल पूछने पर मालूम हुआ कि दोनों शादी कर चुके थे.
“कैसी है तुम्हारी बीबी ?” – एक ने उत्सुकतावश पूछा..
“मेरी बीबी का क्या कहना यार !” – दूसरे ने चहककर बताया –
“वो तो स्वर्ग की अप्सरा है.”
.
“खुशकिस्मत हो भाई” – पहला उदास स्वर में बोला –
“मेरी तो अभी जिंदा है …”😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मैंने ‘टाइटेनिक‘ पांच बार देखी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *