कम वोट के बावजूद ‘बिग बॉस’ के विनर बने रेवंत

कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस तेलुगू सीजन 6’ जब से शुरू हुआ था, चर्चा में था. ये शो 4 सितंबर 2022 को शुरू हुआ था और बीती रात यानी 19 दिसंबर 2022 को इसका ग्रैंड फिनाले था. इस सीजन की ट्रॉफी रेवंत (Revanth) ने अपने नाम की. फर्स्ट रनर-अप श्रीहन (Shrihan) बने. दोनों ही सीजन के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक थे.

श्रीहन ने एक्सेप्ट किया 40 लाख का ऑफर

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस तेलुगू सीजन 6’ (Bigg Boss Telugu Season 6) को सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) ने होस्ट किया. शो के ग्रैंड फिनाले में नागार्जुन ने विनर की अनाउंसमेंट करने से पहले श्रीहन और रेवंत को एक ऑफर दिया, जिसमें दोनों में से किसी को एक ट्रॉफी के बदले 40 लाख रुपये का ऑफर एक्सेप्ट करना था. श्रीहन ने 40 लाख रुपये का ऑफर एक्सेप्ट किया और फर्स्ट रनर-अप बन गए.

रेवंत को मिली इतनी प्राइज मनी

श्रीहन के पीछे हटते ही रेवंत को विनर अनाउंस किया गया. हालांकि, दिलचस्प बात ये थी कि श्रीहन को रेवंत से ज्यादा वोट मिले थे. अगर वह पीछे न हटते तो श्रीहन ही विनर बनते. खैर, अब ट्रॉफी रेवंत के हाथ में है. उन्हें ट्रॉफी के साथ 10 लाख रुपये की कैश प्राइज मनी, 25 लाख रुपये का घर और एक ब्रैंड न्यू कार दी गई.

‘बिग बॉस तेलुगू 6’ की कंटेस्टेंट लिस्ट

इस सीजन में 21 कंटेस्टेंट्स ‘बिग बॉस’ के घर में बंद हुए थे. कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में राज शेखर, रेवंत, आदि रेड्डी, श्रीहन, रोहित साहनी, कीर्ति भट्ट, श्री सत्य, इनाया सुल्ताना, फैमा, मरीना अब्राहम सैनी, वसंती कृष्णन, बाला आदित्य, गीतू रोयल, आरजे सूर्या, अर्जुन कल्याण, अरोही राव, नेहा चौधरी, अभिनाया श्री, शनि के नाम शामिल हैं.

‘बिग बॉस’ के हिंदी वर्जन की तरह तेलुगू में भी ये शो सुपरहिट है. तेलुगू के अलावा ‘बिग बॉस’ मराठी में भी है, जो इन दिनों ऑन एयर है. ‘बिग बॉस’ को पसंद करने वालों की तादाद बहुत ज्यादा है.

यह भी पढे –

ज्यादा पानी पीना भी सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान

Leave a Reply