उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले के आयोजन के सम्बन्ध में हुई बैठक दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को नामित करते हुए प्रत्येक विकास खंड हेतु न्यूनतम 150 अभ्यर्थियों के चयन हेतु अधिक से अधिक युवाओं तथा नियोक्ता कम्पनी द्वारा प्रतिभाग कराए जाने का निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने प्रस्तावित रोजगार मेला के सम्बन्ध में बताया कि दिनांक 28 दिसम्बर को हाटा अंतर्गत कृष्णा प्राइवेट आई0टी0आई0 बरवा खुर्द में, 03 जनवरी 2024 को कसया अंतर्गत राजकीय आइटीआई कसया में, 06 जनवरी को खडडा अंतर्गत कार्यालय विकास खण्ड परिसर खडडा में, 09 जनवरी को तमकुही अंतर्गत कार्यालय विकास खण्ड परिसर तमकुही, 11 जनवरी को कप्तानगंज अंतर्गत सुशील वर्मा निजी आइटीआई में, 16 जनवरी को रामकोला अंतर्गत महाराणा प्रताप निजी आइटीआई में, 18 जनवरी को विकास खण्ड दुदही हेतु राजकीय आईटीआई सेवरही में, 23 जनवरी को राजकीय आइटीआई पड़रौना में, 27 जनवरी को कार्यालय विकास खण्ड परिसर सेवरही में, 31 जनवरी को बी0एन0 निजी आइटीआई बनकटा बाजार, 02 फरवरी को कार्यालय विकास खण्ड परिसर मोतीचक, 06 फरवरी को सुकरौली अंतर्गत धारा रावल प्राइवेट आइटीआई में, 08 फरवरी को विशुनपुरा अंतर्गत अल हसन निजी आईटीआई में, 13 फरवरी को नौरंगिया अंतर्गत राजकीय आइटीआई नौरंगिया में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
उक्त रोजगार मेले में सम्बन्धित विकास खण्ड पर आवश्यक रूप से स्थानीय जन प्रतिनिधि मा0 सांसद/मा0 विधायक गण/एमएलसी/मा0 ब्लॉक प्रमुख/मा0 नगर पंचायत अध्यक्ष की उपस्थिति के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु खण्ड बिकास अधिकारी व जिला समन्वयक कौशल विकास को निर्देशित किया गया है।
– एजेंसी