मजेदार जोक्स: रेशु का एक्सीडेंट हो गया

रेशु का एक्सीडेंट हो गया

डॉक्टर – आपके पैर खराब हो गए हैं

रेशु – क्या ये सही नहीं होंगे

डॉक्टर – नहीं इनको काटना पड़ेगा

रेशु – ओह्ह नो अब मैं क्या करूँगी

डॉक्टर – धीरज रखिये
ईश्वर सब ठीक करेगा

रेशु – अरे मुझे उसकी टेंशन नहीं है

दरअसल मैंने कल ही नयी सैंडिल खरीदी हैं

उस दुकान पर लिखा था –

“बिका माल वापस नहीं होगा”😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रेशु – भैया मुझे चप्पल लेनी है

दुकानदार – ये देखो बहन जी नया डिजाइन

रेशु – और दिखाओ
ये नहीं
और दिखाओ

दुकानदार – बहन जी अब तो सारी चप्पल दिखा दीं
अब तो कोई नहीं बची

रेशु – अरे भैया वो एक और डिब्बा रखा है ना

दुकानदार – रहंम करो बहन जी
वो मेरा लंच का डिब्बा है😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पिंटू मंदिर के बाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *