रेनू अपनी सहेली बानी से- क्या तुमने यह नई साड़ी खरीदी है?
बानी- हां, 5 हजार रुपये की है।
रेनू- अरे वाह… यह ज्वैलरी भी नई खरीदी है?
बानी- हां, पूरे 2 लाख रुपये की है।
रेनू- क्या तुम्हारे पति ने नई जॉब बदल ली?
बानी- नहीं, मैंने पति ही बदल लिया।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
कंडक्टर- मैडम इन बच्चों का टिकट लगेगा, उम्र बताओ?
रेनू- पहले वाले की दो साल, दूसरे वाले की ढाई साल और तीसरे की तीन साल।
कंडक्टर- बाकी?
रेनू- कर्मफूटे, बाकी जेठानी के हैं। तू टिकट काट, ज्ञान मत बांट।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
रेनू- ये जो तुम रोज फेसबुक पर रोमांटिक शायरियां लिखते हो कि ‘ये तेरी जुल्फें है जैसे रेशम की डोर’
ये किसके लिये लिखते हो ?
पति- पगली तेरे लिये ही लिखता हूँ, मेरी जानू !
रेनू- तो फिर वो ही रेशम की डोर कभी दाल में आ जाती है तो इतना चिल्लाते क्यों हो…😜😂😂😂😛🤣