मजेदार जोक्स: रेनू पूल से कूदकर आत्महत्या

रेनू पूल से कूदकर आत्महत्या कर रही थी,

एक लड़के ने उसे देख लिया,

वो बोला-मैंने कभी किसी लड़की को किस नहीं किया ,

तुम तो मरने वाली हो प्लीज़ एक बार किस कर दो

रेनू उतरी, और जोर से किस कर दिया,,

लड़का-वाह , पर ये बताओ तुम आत्महत्या क्यों कर रही हो

रेनू-क्योंकि मै लड़का हूं और मेरे घर वाले नहीं चाहते की मैं लड़की के कपडे पहन कर घूंमू

लड़का बेहोश।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राघव अपनी प्रेमिका पारो का हाथ पकड़कर बोला…

राघव : मुझे राजा राम मोहन राय से नफरत है

पारो-क्यों ??

राघव-उसी नें बाल विवाह बंद करवाया था वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते !😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राघव बड़े दिनों से तपस्या कर रहा था।

राघव की लंबी तपस्या के बाद अप्सरा प्रकट होकर बोली…

अप्सरा-मैं तुम्हारी तीन इच्छाएं पूरी कर सकती हूं।

एक मैं जानती हूं, बाकी और दो बताओ।

राघव-पहली क्या है?

अप्सरा-सलमान खान की भी यही है, जल्दी ब्याह करा दो?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राघव, अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ अपने हाथ में लिए बाजार में घूम रहा था।

तभी एक पुलिस वाले ने रोककर बोला- कोरोना काल में दो गज की दूरी और मास्क जरूरी है।

राघव: अरे, सर। इसका हाथ छोड़ते ही, ये किसी दुकान में घुस जाती है, इसीलिए पकड़ा हुआ है।

फिर खर्चे बढ़ जाते हैं।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: किसी ऐसी जगह का नाम बताओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *