इन घरेलू उपायों से आंखों के नीचे काले घेरे को करे दूर

कहते हैं कि चेहरे की खूबसूरती में आंखों का बहुत बड़ा रोल होता है. जैसे किसी भी व्यक्ति के लिए स्किन केयर बहुत जरूरी है वैसे ही आंखों का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है. कई बार आंखों की खूबसूरती में डार्क सर्कल्स ग्रहण की तरह होते हैं. यह चेहरे पर दाग-धब्बे से कम नहीं लगते हैं.

ज्यादातर महिलाएं इस समस्या पर ज्यादा ध्यान नहीं देती है. अक्सर महिलाएं इसे मेकअप लगाकर छुपा लेती हैं लेकिन, उम्र बढ़ने के साथ ही यह समस्या बढ़ने लगती है. ऐसे में आप इस समस्या को दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं. जल्द ही यह डार्क सर्कल्स दूर हो जाएंगे.

दूध एक ऐसी चीज है जो हर घर में आसानी से मिल जाती है. ठंडा दूध डार्क सर्कल की समस्या को दूर करने में बहुत कारगर है. इसे यूज करने के लिए सबसे पहले एक कॉटन को ठंडे दूध में भिगोकर आंखों को कवर करके कम से कम 20 से 30 मिनट तक के छोड़ दें. इसे सुबह-शाम लगाएं. आपको कुछ ही दिन में फर्क दिखने लगेगा.

गुलाब जल के रेगुलर इस्तेमाल से आपकी आंखों के काले घेरे तुरंत दूर हो जाएंगे. इसे यूज करने के लिए आप कॉटन को गुलाब जल से भिगोकर आंखों पर कम से कम 20 मिनट के लिए रखें. इसे डेली सुबह-शाम अप्लाई करें. आपको कुछ ही दिन में फर्क दिखने लगेगा.

आंखों के नीचे काले घेरे को दूर करने के लिए शहद और नींबू बहुत कारगर होता है. इसे यूज करने के लिए आप कच्चे दूध में शहद और नींबू का रस मिलाकर लगाएं. इसके बाद इसे 20 मिनट तक रहने दें और बाद में ठंडे पानी से धो दें. आपको कुछ ही दिन में फर्क दिखने लगेगा.

यह भी पढे –

गर्म पानी के साथ लहसुन Health के लिए है रामबाण, फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *