तुनिषा शर्मा के साथ बिताए पुराने पलों को यादकर शीजान खान ने लिखी दिल की बात,जानिए

‘अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ की लीड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा अब इस दुनिया में नहीं हैं. 24 दिसंबर 2022 को एक्ट्रेस ने शो के सेट पर फांसी लगाकर जान दे दी थी. महज 20 साल की उम्र में उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा था. तुनिषा को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप उनके को-एक्टर और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान पर लगा था, जिन्हें ढाई महीने बाद पिछले महीने ही रिहाई मिली.

2 अप्रैल 2023 को शीजान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तुनिषा के साथ अपनी पुरानी यादों को वीडियो में संजोकर शेयर किया है. वीडियो में तुनिषा और शीजान को मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. सिर्फ पुरानी यादों को ही नहीं, बल्कि शीजान ने तुनिषा के लिए एक लंबा नोट भी लिखा है, जो आपका दिल छू लेगी. शीजान ने लिखा, “एक परी उतरी फलक से शफ़क़ की लाली लिए, कहकशा ज़ैसी उसकी आंखें ग़ज़ब की अदाएं लिए, खुदको देखा भी नहीं खुदको पहचाना भी नहीं,”

शीजान ने आगे लिखा, “तकब्बुर होता हैं क्या यह उसने जाना ही नहीं, हवा की तरह आयी वोह, पर हवा कही ठहरती नहीं. क्या तूफ़ान थे उसने सीने में दबाए यह बात वोह किसी से कहती नहीं, थम गया तूफ़ान अचानक अजब सी खामोशी छायी है, बिखरे कुछ टुकड़ों में हमने सिर्फ़ उदासी पायी है, दिल अचानक से है भारी आंखें भी भर आईं है, उसके हमारे दरमियान अब सदियों की तन्हाई है, शफ़क़ को लाली देकर वापिं फलक पे वह यूं चली गई, कहकशा में घर बनाया उसने और वहीं पर रह गई – शीज़ान ख़ान. मेरी और सिर्फ मेरी टुन्नी.”

यह भी पढे –

जानिए, कही आप भी गर्मी में 2 से ज्यादा अंडे तो नहीं खाते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *