सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘शाकुंतलम’ की रिलीज डेट एक बार फिर से पोस्टपोन हुई

सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शाकुंतलम’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म की रिलीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की दो बार रिलीज डेट पोस्टपोन हो चुकी है और अब एक बार फिर से मेकर्स ने ‘शाकुंतमल’ की नई रिलीज डेट का ऐलान किया है. फिल्म की रिलीज में क्यों देरी हो रही है इसका तो खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन अब ये फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.

बता दें, ‘शाकुंतलम’ पहले 4 फरवरी को सिनेमाघरों में आने वाली थी, जिसे बदलकर 17 फरवरी कर दिया गया था. इसके बाद इस डेट को एक बार फिर से बदल दिया गया है. बीते दिनों सामंथा रुथ की फिल्म ‘शाकुंतलम’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे एक्ट्रेस की अपकमिंग वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ के को-स्टार वरुण धवन ने रिलीज किया. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है.

‘शाकुंतलम’ में सामंथा रुथ प्रभु, देव मोहन के अलावा अल्लू अरहा, सचिन खेडेकर, कबीर बेदी, डॉ. मोहन बाबू, प्रकाश राज, मधुबाला, गौतमी, अदिति बालन, अनन्या नागल्ला, जिशु सेनगुप्ता जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से अल्लू अर्जुन की बेटी अरहा अपने अभिनय की शुरुआत करने जा रही हैं.

फिल्म ‘शाकुंतलम’ की कहानी राजा दुष्यंत और शकुंतला की पौराणिक कथा से प्रेरित है और महाकवि कालिदास के संस्कृत नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम से ली गई है. फिल्म में सामंथा ने मेनका और विश्वामित्र की बेटी शकुंतला की भूमिका निभाई है. गुणशेखर द्वारा निर्मित और निर्देशित ये फिल्म हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.

यह भी पढे –

जानिए,पपीते के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *