मजेदार जोक्स: रेखा सैंडिल खरीदने गयी

रेखा सैंडिल खरीदने गयी

दुकानदार – कैसी दिखाऊं मैडम ?

रेखा – कोई सुन्दर प्यारी सी दिखाओ

दुकानदार – तुम्हारी एड़ियाँ तो बड़ी सॉफ्ट हैं

रेखा –
.
.
.
.
तेरे जैसे लड़को ने तलवे चाट चाटकर बना दी
दुकानदार बेहोश😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंटू बंता मोटरसाइकिल तेज स्पीड में चला रहे थे,

पुलिस वाला – गाड़ी रोक

पिंटू – क्या हुआ साहब ?

पुलिस वाला – इतनी तेज गाड़ी चलाता है
एक्सीडेंट हो गया तो ?

पिंटू – कोई बात नहीं, भगवान हमारे साथ है

पुलिस वाला –
.
.
.
.
ओ तेरी इसका मतलब 3 आदमी एक बाइक पे
चालान काटो साले का

 

पिंटू ने एक खूबसूरत लड़की से दोस्ती की

पिंटू – फोन क्यों नहीं उठाया ?

लड़की – मैं सो रही थी ,
उठी तो देखा मोबाइल में तुम्हारी मिसकॉल थी

पिंटू –
.
.
.
.
पर मैंने तो landline पर फोन किया था
तेरी मम्मी बोली कि अभी तू बर्तन धो रही है😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: फ्लाइट के दौरान एक पायलट यात्रियों को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *