मजेदार जोक्स: रेखा बाजार जा रही थी

रेखा बाजार जा रही थी,

एक लड़का उसके पीछे पीछे आया,

रेखा– क्या बात है ?

लड़का – तुम्हारी शक्ल मेरी तीसरी बीवी से मिलती है,

रेखा– क्या?
कितनी बीवियां हैं तुम्हारी ?

लड़का – 2

इसे कहते हैं पॉजिटिव attitude😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राहुल पाजी की नयी नयी शादी हुई,

नई नवेली दुल्हन रात को संता से शिकायत करती है

प्रीतो – सुनो जी, इस खिड़की पे परदे लगवा दो

राहुल– क्यों ?

प्रीतो – वो पड़ोसी मुझे बार बार देखने करता रहता है

राहुल – तो एक बार ठीक से देख लेने दो
खुद ही परदा लगवा लेगा😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बारिश का मौसम था,

पूजा रोमांटिक मूड में थी,

पूजा ने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया,

पूजा– कहाँ हो तुम?

लड़का – यही रोड पे हूँ

पूजा – जानू, घर पर कोई नहीं है
आ जाओ, खूब सारी बातें करेंगे

लड़का – अरे अभी तो लौटा हूँ तेरे घर से,

पूजा – ओ सॉरी सॉरी, फिर से तुम्हें ही लग गया😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रामु की एक टांग नीली पड़ गयी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *