मजेदार जोक्स: रेखा थाली लेके मंदिर

रेखा थाली लेके मंदिर जा रही थी

अचानक एक आदमी आता है और बोलता है

आदमी-बहन जी पिंकी आपकी ही बेटी हैं ना ?

रेखा-हां तो

आदमी-आपको पता है आपकी बेटी कॉलेज जाने के बहाने कहां जाती है

रेखा-मेरे को क्या

आदमी-लेकिन वो तो आपकी बेटी है

औरत-तो फिर तेरे को क्या ?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक भिखारी को लॉटरी लगी तो उसने मंदिर बनवाया।

दूसरा भिखारी- तूने मंदिर क्यों बनवाया?

पहला भिखारी- इसके सामने अब मैं अकेले ही भीख मागूंगा।

दूसरा भिखारी- सॉलिड इंवेस्टमेंट लाइफ लॉन्ग टेंशन फ्री एंड टैक्स फ्री,

दोस्त, तूने तो मोदी को भी ओवर टेक कर दिया!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आपके पति की मौत कैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *