मजेदार जोक्स: रेखा बहुत दिनों बाद अपने बॉयफ्रेंड से

रेखा बहुत दिनों बाद अपने बॉयफ्रेंड से मिली,

लड़का – अंजली मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ,
तुम्हारे बिना नहीं जी सकता ,

रेखा रोते हुए – मैं भी बहुत प्यार करती हूँ
लेकिन मेरे भैया को ये प्यार व्यार बिलकुल पसंद नहीं है

लड़का –
.
.
.
.
तो कमीनी मुझे तेरे भाई से प्यार थोड़े ही ना करना है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टिंकू हॉस्पिटल गया,

वहाँ सारे लोग एक आदमी की मौत पर रो रहे थे,
लेकिन एक आदमी आराम से लेता हुआ था,

टिंकू – क्यों बे सारे लोग रो रहे हैं
तू क्यों नहीं रो रहा ?

आदमी-
.
.
.
.
अबे ये लोग मेरी मौत पर ही तो रो रहे हैं
ढंग से मरने भी नहीं देता😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकी बड़ा मेकअप करके ऑफिस आई,

सारे ऑफिस के लोग उसे ही देख रहे थे,

पिंकी – मैं कैसी दिख रही हूँ ?

बॉस – क्या बात है आज तो बहुत सुन्दर लग रही हो?

पिंकी–
.
.
.
.
ज्यादा मक्खन लगाने की जरुरत नहीं है
बाहर जाके ब्यूटी पार्लर(Beauty Parlor) वाले का बिल भर आओ😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: राजू उदास होकर बाबा के पास गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *