मजेदार जोक्स: रेखा को अनजान नम्बर से फोन आया

रेखा को अनजान नम्बर से फोन आया

लड़का – हेल्लो……

रेखा – कौन हो तुम ?

लड़का – मेरी बात तो सुन लो

रेखा – मुझे कुछ नहीं सुनना,
मेरे पास पहले से ही एक बॉयफ्रेंड है

लड़का – और वो बॉयफ्रेंड हमारे पास ही है
मैं थाने से बोल रहा हूँ,
अपने बॉयफ्रेंड को आके ले जाओ , लड़की छेड़ता पकड़ा गया है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

संता शादीशुदा था फिर भी एक लड़की को पटा लिया,

रेखा– क्या तुम फेसबुक चलाते हो?

संता – हम्म मैं तो रोज चलाता हूँ
रेखा बड़े प्यार से बोली – तो रात को ऑनलाइन कब आते हो?

संता दर्द भरे दिल को सहलाकर बोला –
.
.
.
.
बर्तन धोने के बाद …….😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रेखा ने अपने बॉयफ्रेंड से लड़ाई कर ली

रेखा ने अब बॉयफ्रेंड को फोन लगाया तो लड़के ने फोन काट दिया

रेखा ने फिर लगाया और बोली – बोलो ना बाबू ,
फोन क्यों काट रहे हो ?

फिर फोन कट गया

रेखा ने फिर लगाया – क्या हुआ बाबू?
मैं खाना नहीं खाऊंगी बात नहीं करोगे तो

फिर फोन से आया धमाकेदार जवाब,
..
.
.
.
मैं तेरे बाबू की अम्मा बोल रही हूँ कमीनी तेरा बाबू टॉयलेट में है
कम से कम पोट्टी को कर लेने दे शांति से😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: टिंकू आराम से बैठा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *