मजेदार जोक्स: रीना शाल ओढ़ के डॉक्टर के पास

रीना शाल ओढ़ के डॉक्टर के पास गयी

रीना: सुबह से चक्कर से आ रहे हैं।

डॉक्टर: तुम्हारी नब्ज तो ठीक चल रही है, एकदम घड़ी की तरह है।

रीना : अरे नहीं, आपने गलती से नब्ज की जगह मेरी घड़ी पर हाथ रखा हुआ है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रीना: मेरे होंठ कितने खराब हैं

डॉक्टर : प्लास्टिक सर्जरी करा लो।

रीना: कितने पैसे लगेंगे।

डॉक्टर: छह लाख रुपये।

रीना: अगर प्लास्टिक मैं खुद ला दूँ तो

डॉक्टर : फेवीकॉल भी लेती आना, फ्री में चिपका दूँगा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

ससुर ने दामाद को फोन लगाया

ससुर : हम तुम्हारे अकाउंट में 15 लाख रूपये डलवा रहे हैं

दामाद: मगर क्यों ?

ससुर: दहेज़ समझ के रख लो।

दामाद : मगर शादी को तो 10 साल हो चुके हैं ?

ससुर : अरे बोनस समझ के रख लो।

नहीं तो दहेज़ का केस लगा देंगे।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: इस बस के कंडक्टर ने मेरी बेइज्जती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *