इंजीनियर हेतु भर्ती के लिए लिखित परीक्षा चल रही थी.
थर्मोडायनामिक्स का एक कठिन सवाल राहुल को उलझा रहा था.
आखिर में राहुल को जवाब सूझ गया. मुल्ला ने लिखा – इसका स्पष्ट उत्तर है कि मुझे यह नौकरी नहीं मिलनी!
मालिक ने डायरेक्टर को कहा कि राहुल को नौकरी से निकाल दे. मुल्ला नया नया नौकरी में आया ही था और उसे बमुश्किल हफ़्ता भर हुआ था.
डायरेक्टर भला आदमी था, वो किसी का दिल नहीं दुखा सकता था. तो उसने बर्खास्तगी पत्रक में लिखा – “राहुल ने हमारे साथ पूरे सप्ताह भर काम किया और हम सब उसके कार्य से संतुष्ट थे.”😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
मेले में एक झूले पर राहुल लगातार झूले जा रहा था. थोड़ी देर के लिए झूला बंद हुआ तो राहुल दौड़ता हुआ आया, जल्दी से पानी पीया और फिर वापस झूले पर जा बैठा.
पास बैठे एक बच्चे ने पूछा – “अंकल, आपको भी झूला झूलना बहुत अच्छा लगता है?”
“अच्छा?” राहुल भड़क गया – “झूले में बैठना मुझे बिलकुल ही अच्छा नहीं लगता. मेरा सिर चकराता है. झूले में इतने देर से बैठे बैठे मेरा जी घबरा रहा है. परंतु इस झूले के मालिक पर मेरा पचास रुपया उधार है. और उस उधारी को वसूलने का हिक्कक… एक,,,, हिक्कक… यही…. हिक्कककक… रास्ता बचा…. हिक्कक…”😜😂😂😂😛🤣