मजेदार जोक्स: 1 से 10 तक गिनती सुनाओ

टीचर – 1 से 10 तक गिनती सुनाओ।
पप्पू ..1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10..
टीचर – 6 कहां है ?
पप्पू – जी वो तो मर गया।
टीचर – मर गया? कैसे मर गया???
पप्पू …जी मैडम, आज सुबह टीवी पर न्यूज में बता रहे थे कि स्वाईन फ्रलू में 6 की मौत हो गई !😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
टोनू LKG में पढ़ता था.
.
एक बार लगातार 4 दिनों से स्कूल में देर से आने पर मैडम ने कहा – “तुम इतना लेट स्कूल क्यों आते हो ?”
.
टोनू–“मैडम, आप मेरी इतनी चिंता मत किया करें …. बच्चे गलत समझते हैं !”😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
तीसरी क्लास का बच्चा (टीचर से) :- मैडम मै आपको कैसा लगता हूँ ??
मैडम :- सो स्वीट…😚😚
बच्चो :- तो मै अपने मम्मी पापा को कब भेजूं आपके घर ??
मैडम :- क्यों ??
बच्चा :- बात आगे बढाने के लिये…….!
मैडम :- ये क्या बकवास है ??
बच्चा :- ट्युशन के लिए……!
क्या मैडम आप भी ना… कसम से व्हाट्सएप पढ-पढ कर बिगड.गई हो…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आपको मेरी सुंदरता ज़्यादा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *