Realme ने Realme 11 5G और Realme 11x 5G स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है

Realme ने भारत में अपने दो 5जी स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम है. इन फोन्स का नाम Realme 11 5G और Realme 11x 5G है. Realme 11 को यंगस्टर्स के लिए डिजाइन किया है. इसमें 108MP का शानदार कैमरा भी मिलता है. साथ ही इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है. Realme 11X बजट-सेंट्रिक यूजर्स को टारगेट करता है जो प्रोडक्टिविटी से समझौता किए बिना 5G इंटरनेट का अनुभव करना चाहते हैं. आइए जानते हैं Realme 11 और Realme 11X की कीमत और फीचर्स.

Realme 11 5G (8GB+128GB) वेरिएंट की भारत में कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है. 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. फोन की बिक्री 29 अगस्त को फ्लिपकार्ट और रियलमी चैनल्स पर शुरू होगी. फोन दो कलर (ब्लैक और गोल्ड) में आता है. कंपनी ने वादा किया है कि फोन पर 1500 रुपये की छूट भी मिलेगी. Realme 11X (6GB+128GB) वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. यह फोन सीधे-सीधे Redmi 12 5G को टक्कर देगा. कंपनी Realme 11X 5G पर 1,000 रुपये की छूट देगी. 25 अगस्त को सीमित स्टॉक उपलब्ध होगा. यह काले और बैंगनी रंगों में आता है.

Realme 11, Realme 11X 5G specifications

यह दोनों फोन Realme 11 Pro सीरीज के टोन्ड डाउन वेरिएंट हैं. Realme 11 में 120Hz रिफ्रेश के साथ 6.72-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले मिलता है. वहीं फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ 5G चिप द्वारा संचालित होता है. फोन में पीछे की तरफ 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेंसर है. वहीं सामने की तरफ 16MP का कैमरा मिलता है. अन्य फीचर्स में डुअल 5जी सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.2 और एनएफसी शामिल हैं

Realme 11X 5G में पीछे की तरफ 64MP कैमरा और 2MP कैमरा है. फोन मीडियाटेक SoC और 5,000mAh की बैटरी से लैस है. चार्जिंग स्पीड को घटाकर 33W कर दिया गया है. फोन में सामने की तरफ 8MP कैमरा मिलता है. वहीं फीचर्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है.

इन दोनों फोन के अलावा कंपनी ने दो ट्रू वायरलेस ईयरबड (Realme Buds Air 5 और Realme Buds Air 5 Pro) भी लॉन्च किए हैं. प्रो में डुअल ड्राइवर और ANC सपोर्ट है. इसकी कीमत 4,999 रुपये है.

यह भी पढे –

भूलकर भी न पिएं चाय का ये कॉम्बिनेशन, वरना बुरी तरह बिगड़ जाएगा पाचन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *