मजेदार जोक्स: रवि दाँत निकलवाने डॉक्टर के पास

रवि दाँत निकलवाने डॉक्टर के पास गया

रवि– डॉक्टर साहब मेरे से कुछ खाया पिया नहीं जाता

डॉक्टर – क्यों ?

रवि– मेरे दाँत में कीड़ा लगा है इसे निकाल दीजिये

डॉक्टर – ठीक है मैं दवाई देता है

रवि– उफ्फ इस दाँत दर्द से तो मर जाना बेहतर है

डॉक्टर – Confirm बताओ फिर मैं उसी हिसाब से दवाई लिखूं😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पुरुष का आखिरी गुरु उसकी पत्नी होती है…!
.
उसके बाद उसे न तो किसी ज्ञान की आवश्यकता होती है और न ही कोई ज्ञान काम आता है…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू अपने दोस्त को समझा रहा था…

जो अमृत पीते हैं, उन्हें देव कहते हैं…

जो विष पीते हैं, उन्हें महादेव कहते हैं…

और जो गुस्सा पीते हैं, उन्हें ‘पतिदेव’ कहते हैं!!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू– अरे सुनो ना

लड़की – हाँ बोलिये

गोलू– मुझसे प्यार करोगी

लड़की – मुझसे प्यार करना आपको महंगा पड़ेगा

गोलू– क्यों ?

लड़की – पहले I Phone 7 दिलाओ फिर प्रपोस करना

गोलू– धत तेरे की
साला तेरे से प्यार करना तो सचमुच बड़ा महंगा है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू शराब पीकर नंबर Dial करता है , तभी लड़की की आवाज़ आती है ” Call करने के लिए आपके पास पर्याप्त Balance नहीं है , कृपया Recharge करवाएँ
गोलू : बस जानेमन तुमसे बात हो जाती है ये ही काफी है मेरे लिए😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर – 2 दिन से स्कूल क्यों नहीं आया था

पप्पू – सर कल मेरे घर में पूजा थी

टीचर – अच्छा और परसों

पप्पू – परसों मेरे घर प्रिया थी 😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मां अपने तोतले बेटे से बोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *