भाईजान के स्वैग संग रश्मिका का धमाकेदार डांस – रिलीज हुआ ‘सिकंदर नाचे नाचे

सलमान खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ का नया गाना ‘सिकंदर नाचे नाचे’ रिलीज कर दिया है। 17 मार्च को इस गाने का टीजर जारी हुआ था, और अब 18 मार्च को भाईजान ने अपने फैंस को इस जबरदस्त डांस ट्रैक की सौगात दे दी है।

डांस फ्लोर पर मची धूम – भाईजान के साथ थिरकीं रश्मिका मंदाना!
इस गाने में सलमान खान और फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं। भाईजान अपने स्वैग से स्टेज पर आग लगा रहे हैं, तो वहीं रश्मिका मंदाना अपने शानदार डांस मूव्स से सबका दिल जीत रही हैं। दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

किसने गाया ‘सिकंदर नाचे नाचे’ गाना?
✅ लिरिक्स: समीर अनजान
✅ संगीत: सिद्धांत मिश्रा
✅ गायक: अमित मिश्रा, अकासा और सिद्धांत मिश्रा
✅ कोरियोग्राफर: अहमद खान

यह फिल्म का तीसरा गाना है। इससे पहले ‘जोहरा जबीं’ और ‘बम बम भोले’ रिलीज हो चुके हैं। खासतौर पर होली सॉन्ग ‘बम बम भोले’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब ‘सिकंदर नाचे नाचे’ भी धमाल मचाने के लिए तैयार है।

फैंस को ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार!
ईद के मौके पर ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में धमाका करने वाली है! इस फिल्म का निर्देशन साउथ के सुपरहिट डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास ने किया है। खास बात यह है कि ‘बाहुबली’ में कटप्पा का किरदार निभाने वाले सत्यराज इस फिल्म में विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं!

फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, लेकिन अब फैंस को इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। खबरों के मुताबिक, फिल्म रिलीज से एक हफ्ते पहले इसका ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

‘छावा’ तेलुगू में भी धमाल मचाने को तैयार, लेजिम डांस पर फिर उठा सवाल