मजेदार जोक्स: रानू बाइक लेकर घर से निकल रहा था

रानू बाइक लेकर घर से निकल रहा था…
पत्नि: ये लो सुई…
रानू: ये क्यों.?
पत्नी: अगर चैकिंग चल रही हो तो,
सुई से पंचर करके पैदल बगल से निकल लेना….
पंचर मात्र 20 रुपए का बनेगा
और चालाना 30 हजार का..!!
नारी शक्ति जिंदाबाद😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पूजा के समय पत्नी ने रानू से
पूछा : सुनो जी आपको आरती
याद है न
रानू : हाँ.. वो पतली सी
काली ऑखों वाली सुन्दर सी
वही न ?
फिर पहले रानू की पूजा हुई
सत्यनारायणं भगवान
बाद में पूजे गए😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रानू ने पत्नी को मेसेज भेजा-
मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत
बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी
वजह से हूं। तुम मेरे जीवन
में एक फरिश्ता बनकर आई हो
और तुमने ही मुझे जीने का
मकसद दिया है। लव यू…
पत्नी ने रिप्लाई किया-
‘मार लिया चौथा पैग??? आ जाओ घर
कुछ नही कहूँगी।
“रानू – बाहर खड़ा हूँ, गेट खोल दे😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति जलता-भुनता आया और पत्नी से बोला – ‘हमें यह फ्लैट बदलना

पड़ेगा। क्योंकि चौक में खड़ा मकान मालिक का लड़का, जोर-जोर से कह

रहा है कि एक को छोड़कर इमारत की हर औरत के साथ वह जन्नत की

सैर कर चुका है।

पत्नी ने सोचकर कहा – ‘वह जरूर बीस नंबर के फ्लैट वाली निगोडी

शकुंतला होगी।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक प्रख्यात राजनीतिज्ञ का निधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *