मजेदार जोक्स: रानी अपने पति के खर्चीले स्वभाव से

रानी अपने पति के खर्चीले स्वभाव से बहुत परेशान थी।
पति ने अपनी रानी से पैसे मांगे तो पत्नी ने खीजकर कहा- तुमको मैंने
कितनी बार कहा है कि बजट से आगे जाकर खर्च मत किया करो। हर
महीने भीख मांगने की नौबत आ जाती है।
पति- वैसे भी तो हर महीने मैं तुमसे भीख ही मांगता हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रानी(पति से)- तुम बहुत फिजूलखर्ची करते हो।
पति(रानी से)- तुम यह कैसे कह सकती हो?
रानी(पति से)- तुम जो आग बुझाने वाला यंत्र खरीदकर लाए हो, वह अभी
तक एक बार भी काम नहीं आया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति (रानी से)- कल रात मैंने बहुत ही अच्छा सपना देखा।
रानी(पति से)- ऐसा क्या देख लिया तुमने?
पति (रानी से)- कल रात मैंने देखा कि मुझे भारत की ओर से अंतरिक्ष में
भेजा गया।
रानी(पति से)- हां-हां, तुम्हें तो भेजना ही चाहिए था क्योंकि अंतरिक्ष में
परीक्षण के लिए जानवरों को ही भेजा जाता है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
रानी ने पति से पूछा, ‘क्यों जी, इतनी देर तक आप कहां रहे?‘
‘देखो, समझदार रानी अपने पति से ऐसे प्रश्न नहीं पूछती।‘ पत्नी को
समझाते हुए पति ने कहा।
लेकिन रानी शांत नहीं हुई और बोली, ‘मगर, समझदार पुरुष भी तो अपनी
रानी से…..‘
‘बस रहने भी दो, समझदार पुरुष की रानी नहीं होती।‘ रानी की बात बीच
में ही काटकर पति ने कहा।😜😂😂😂😛🤣

 

मजेदार जोक्स: जब दिवाली के मौके पर चिंकी ने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *