मजेदार जोक्स: रानी ने एम्बुलेंस बुलाने के लिए

रानी ने एम्बुलेंस बुलाने के लिए 108 नंबर पर कॉल किया।
ऑपरेटर- आपको क्या समस्या है ?
रानी- मेरे पैर की अंगुली टेबल से टकरा गई है।
ऑपरेटर- हंसते हुए, और इस के लिए आप एम्बुलेंस बुलाना बुलाना चाहती हैं।
रानी- नहीं, एम्बुलेंस तो मैं पति के लिए मंगा रही हूं, उन्हें हंसना नहीं चाहिए था।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भिखारी- क्या बात है साहब? पहले आप मुझे 100 रुपए देते थे बाद में 50 और अब बस 25 रूपये ही देते हैं?
रवि- पहले मैं कुंवारा था, फिर मेरी शादी हो गई और अब एक बच्चा हो गया है।
भिखारी- वाह साहब वाह! बहुत अच्छे, पूरे परिवार को मेरे पैसों से ऐस करा रहे हो?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

उर्दू की खूबसूरती देखिए
मैंने सुबह-सुबह लखनऊ फोन पर एक मित्र से पूछा- क्या कर रहे हो मित्र?
बोला- अभी मैं बड़ी शिद्दत से इज्जतों-अजमत की डोर को, बेपनाह उलझनों की गिरफ्त से आजाद करने की कशमकश में मुब्तिला हूं।
मैंने कहा – समझा नहीं।
बोला- पाजामे के नाड़े में गांठ पड़ गई है वही खोल रहा हूं।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मोहन अपनी गर्लफ्रेन्ड से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *