Rani Mukherjee ने मीडिया के साथ केक काटकर सेलिब्रेट किया बर्थडे,देखिये

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है. जिसे ना सिर्फ सेलेब्स बल्कि फैंस का खासा प्यार मिल रहा है. वहीं अब फिल्म के रिस्पॉन्स से खुश रानी हाल ही में मीडिया के साथ सेलिब्रेशन करती हुई नजर आईं.

रानी की इन तस्वीरों को एक मीडिया पैज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वो पैपराजी के साथ फिल्म और अपने बर्थडे का जश्न मना रही हैं. दरअसल 21 मार्च को रानी अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इसलिए एक्ट्रेस ने आज ही पैप्स के साथ अपने बर्थडे का केट काट लिया है. तस्वीरों में रानी सिंपल लुक में भी काफी खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस व्हाइट शर्ट के साथ डेनिम कैरी की है. साथी ही बालों में बन बनाकर एक चश्मा भी लगाया हुआ है. जिसमें वो सुपर क्यूट लग रही हैं.

इस दौरान अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए रानी ने कहा, “ मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में हमें ऐसी ही फिल्में बनानी चाहिए जो सीधा लोगों के दिलों को छूए जाए. अगर हम एक अच्छी फिल्म बनाएंगे तो ऐसे दर्शक होंगे जो थिएटर्स में उसे देखने के लिए आएंगे.. ”

बता दें कि रानी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. एक्ट्रेस की फिल्म ने पहले ही वीकेंड पर करीब छह करोड़ 42 लाख का कलेक्शन कर लिया है. इसके अलावा देश ही नहीं विदेशों में भी फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

यह भी पढे –

ढिंचैक पूजा से भी ज्यादा खतरनाक है मनोज तिवारी का ये गाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *