रानी चटर्जी ने पोस्ट शेयर कर निकाली भड़ास बोली दोस्तों ने घोपा पीठ में खंजर

रानी चटर्जी कभी भी अपने दिल की बात दर्शकों से छुपाए नहीं रखतीं. एक्ट्रेस के दिल में जो कुछ भी होता है वह खुले दिल के साथ अपना हाल बयां कर देती हैं. रानी चटर्जी ने हाल ही में अपने नकली दोस्तों के लिए एक पोस्ट साझा किया है.

रानी चटर्जी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए फेक फ्रेंड्स को लताड़ लगाई है, जो उनके पीठ पीछे उनकी बुराई करते पकड़े गए हैं. रानी चटर्जी (Rani chatterjee) ने इस पोस्ट में क्या-क्या लिखा जानने के लिए पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

रानी चटर्जी ने इंस्टा पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि ‘मैं हमेशा से उस शख्स के लिए अच्छी दोस्त बनकर खड़ी रही हूं जिसे मैं अपना अच्छा दोस्त मानती थी, मैंने उनके सीक्रेट छुपाए हैं मैंने उनको मोटिवेट किया है. पर उन दोस्तों ने मेरे साथ क्या किया… उन्होंने मेरे बारे में वह बातें फैलाईं जो की झूठी हैं, उन्होंने मुझे वह ठहराया जो कि मैं नहीं हूं.. वह मेरे काम से जलते रहे, और लोगों को मेरे बारे में गलत-गलत बातें बताते रहे वह भी इस कॉन्फिडेंस के साथ कि सामने वाले को भी यकीन हो जाए, शायद इसी वजह से वो बेनाम जिंदगी जी रहे हैं.”

रानी चटर्जी (Rani chatterjee Instagram) इस पोस्ट में आगे लिखती हैं कि – ”अब से मैंने सीख लिया है मैं वह बिल्कुल भी वह चीज नहीं करूंगी जो मुझे नहीं करना है. मुझे अपनी लाइफ में अब से ऐसे हाइपोक्रेट्स नहीं चाहिए 2022… रानी चटर्जी इस पोस्ट में किस दोस्त की बात कर रही हैं यह तो मालूम नहीं लेकिन पोस्ट से ये बात जाहिर है की रानी चटर्जी अपने फेक दोस्तों से काफी खफा हैं.”

यह भी पढे –

ये फूल पीले दांतों को सफेद कर देंगे ,मुंह की बदबू भी हो जाएगी गायब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *