मजेदार जोक्स: रामु उदास बैठा था

रामु उदास बैठा था…
बंता- क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है…?
रामु- क्या बताऊं यार, किसी ने कहा कि पेड़ से हमें ‘शीतल छाया’ मिलती है
मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं,
लेकिन न तो शीतल आयी और न छाया…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

वैलेंटाइन के दिन रामु सुबह ही नहा धो के तैयार हो गया
मां- बेटा कहां जा रहा है
रामु- अरे मां, आज वैलेंटाइन डे है ना
मां- मतलब तेरी भी गर्लफ्रेंड है ??
रामु- अरे नहीं मां मैं तो कपल्स पे लाठी चार्ज करने जा रहा हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भिखारी- पहले आप 10-10 रू देते थे अब सिर्फ 1 रू का सिक्का?
रामु- बाबा पहले मैं कुंवारा था अब शादीशुदा हूं।
भिखारी- शर्म नहीं आती मेरे पैसों से अपने बीवी-बच्चों को पाल रहा है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पिंटू ने एक लड़की से कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *