दादी के जन्मदिन पर फोटो क्लिक करते दिखे Ram Charan

‘वाल्टर वीरय्या’ एक्टर चिरंजीवी ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के जन्मदिन के जश्न की फोटोज शेयर की हैं. तेलुगू में एक पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी मां को जन्मदिन की बधाई भी दी हैं. जश्न की इन फोटोज में चिरंजीवी के अलावा उनके भाई पवन कल्याण और नागा बाबू भी नजर आ रहे हैं.

अपनी पोस्ट में चिरंजीवी ने लिखा है, ‘हमारी मां का जन्मदिन जिसने हमें जन्म और जीवन दिया. कामना है कि हम हर जन्मों में उनकी ही संतान के रूप जन्म लें. हैप्पी बर्थडे अम्मा.’ चिंरंजीवी के बेटे और ‘आरआरआर’ एक्टर राम चरण इन फोटोज को क्लिक करते नजर आ रहे हैं.

चिरंजीवी ने कुल छह तस्वीरें शेयर की हैं. पहली और आखिरी फोटो में एक्टर अपने भाई-बहनों के साथ अपनी मां के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. एक फोटो में राम चरण अपनी दादी को चूमते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में उपासना भी अपनी बड़ी सासू मां पर प्यार लुटाती दिखाई दे रही हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, चिरंजीवी की तेलुगु फिल्म ‘वाल्टेयर वीरय्या’ हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म ने अभी तक 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. बॉबी कोल्ली निर्देशित फिल्म ‘वाल्टेयर वीरय्या’ में चिरंजीवी एक मछुआरे की भूमिका में नजर आ रहे हैं जो एक कुख्यात ड्रग पेडलर को पकड़ने में लोकल पुलिस की मदद करता है. फिल्म में रवि तेजा भी अहम भूमिका में हैं.

यह भी पढे –

जानिए ,सोते वक्त भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना पिंपल्स नहीं छोड़ेंगे पीछा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *